रिपोर्ट S kuma
इस समय सोशल मीडिया पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट करने की मांग और प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा है, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप हर जगह ये न्यूज ट्रेंड कर रही है।
आमिर खान की 11 तारीख को रिलीज होने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में लोगों से पूछा गया,तो लोगो ने कहा की आमिर खान ने हमारे देश के बारे में कहा था कि भारत असहिष्णु देश है, और वह भारत छोड़ना चाहते हैं।
तो भारत की जनता हम लोग उनको भारत छोड़ने में मदद करना चाहते है।
और करीना कपूर खान ने तो यहां तक कह दिया था कि ‘लोग क्यों फिल्म देखने जाते हैं ?’तो ठीक है, कोई इन दोनों की फिल्म नहीं देखेगा।
लोगों का कहना है,यह दोनो कितनी भी अपील कर ले मगर हम लोगों को एक रहना है इन लोगों की फिल्म देखने नही जाना है। अब बताना है बॉयकॉट फिल्म जो भारत में रहकर बोलते हैं हमें देश में डर लगता है। तो ऐसे अभिनेता की फिल्म ना देख कर उनका डर भगाए।
(भारत माता की जय)
s. kumar prayagraj (S भारत)