रिपोर्ट S kumar pryagraj
अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज द्वारा नागपंचमी मेला के दृष्टिगत नागवासुकी मंदिर व दारागंज गुड़िया तालाब नरूला रोड का निरीक्षण किया गया तथा पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु दारागंज नाग वासुकी रोड पर नए ट्यूबवेल का कार्य प्रारंभ कराया गया ।
निरीक्षण के समय नामित पार्षद राजेश कुमार निषाद पप्पू , नामित पार्षद अनूप मिश्रा, जोनल अधिकारी-4 संजय ममगई , जोनल अधिकारी-2 मयंक यादव, जोनल प्रबंधक संघभूषण, सफाई निरीक्षक अमित भारद्वाज एवं नागरिक गण उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम दारागंज नागवासुकि मार्ग पर क्षेत्रीय जनता की पेयजल की समस्या के दृष्टिगत मिनिट्यूब बेल का कार्य प्रारंभ कराया गया । मिनी ट्यूबवेल के अधिष्ठापन से उक्त क्षेत्र की लगभग 5000 की आबादी लाभान्वित होगी ।
नागवासुकी मंदिर में गुड़िया पर पर लगने वाले मेले के दृष्टिगत मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, मंदिर परिसर में पुजारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं परंतु यहां पर लाइट की अतिरिक्त रूप में व्यवस्था किया जाना नितांत आवश्यक है , इसके लिए दो आदत फ्लडलाइट तथा दो सोडियम लगाए जाने का अनुरोध किया गया ।
गुड़िया ताला नुरुल्लाह रोड में तालाब परिसर के अंदर घास काफी संख्या में बढ़ी हुई पाई गई । जलकल विभाग द्वारा तालाब में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है तथा उक्त स्थान पर लाइट की व्यवस्था कम पाई गई दीवार दीवारें एवं रेलिंग टूटे एवं क्षतिग्रस्त पाई गई ।
महापौर द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मेले से पूर्व आज रात ही समस्त व्यवस्थाएं ठीक कर ली जाएं तथा जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं व्यक्तियों की किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े ।
s. kumar prayagraj (S भारत)