*सावन के महीने में आज हुई झमाझम बारिश*
सावन के महीने में आज हुई झमाझम बारिश किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं वहीं दूसरी ओर सब्जी बाजार में ग्राहक के न पहुंच पाने के कारण सब्जी व्यापारी मायूस नजर आए आज नगर पंचायत चरवा में बाजार का दिन था अचानक से शाम 5:00 बजे के बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई जिससे बाजार में ग्राहक ना पहुंचने से व्यापारी थोड़ा मायूस थे जो ग्राहक पहुंचे भी वह भी दुकानों में सर छुपाते नजर आये।
चरवा नगर पंचायत गांव रोड पर चौराहे के पास जलभराव रहता है जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
Sभारत 24 न्यूज़
तहसील ब्यूरो विमल शर्मा के साथ कौशाम्बी ब्यूरो। शाहिल त्रिपाठी की रिपोर्ट