महाराजगंज पशु चिकित्सालय फार्मासिस्ट और चिकित्सक आये दिन रहते हैं नदारद जिससे किसानों को करना पड़ता है दिक्कतों का सामना बताते चलें कि आज सुबह 11:00 बजे जब हमारी Sभारत 24 न्यूज़ की टीम महाराजगंज पशु चिकित्सा केंद्र पहुंची तो वहां पर पशु चिकित्सक और फार्मासिस्ट नहीं मिले,
Sभारत 24 से बातचीत के दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि मौजूदा चिकित्सक दो चिकित्सालय 12 ब्लॉक और महाराजगंज का चार्ज लिये हैं इसलिए आज 12 ब्लॉक गए हुए हैं फार्मासिस्ट के बारे में कुछ नहीं बता पाए और दूसरे कर्मचारी ने बताया कि चिकित्सक महोदय किसी गौशाला का निरीक्षण करने गए हैं वहां पर मौजूद कर्मचारी अपना नाम बताने में भी हिचकीचा रहे थे ।
कुछ किसान वहां मौजूद थे जिन्हें अपने पशु के लिए चिकित्सक महोदय से जानकारी लेनी थी लेकिन चिकित्सक के ना होने की वजह से उन्हें मायूस होकर वापस होना पड़ा जिम्मेदार कब जागेंगे किसानों की समस्याओं का कब होगा समाधान।
Sभारत 24 न्यूज़
विमल शर्मा के साथ
शाहिल त्रिपाठी की रिपोर्ट