उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय बरई बन्धवा कौशाम्मेंबी अच्छी शिक्षा व्यवस्था
उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक छात्रों को दे रहें हैं अच्छी शिक्षा लेकिन पीने वाले पानी के के लिए अध्यपाक और छात्रों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि यहां पर हैण्डपम्प बेकार हो गया है जो प्रधान जी द्वारा ठीक कराया गया था लेकिन दुबारा बेकार हो गया है प्रधान द्वारा ठीक करने की बात कही गयी है Sभारत 24 कि टीम प्रधानाचार्य जी से बीत की तो बताया की हम अपनी तरफ से कोशिश कर रहें हैं कि हम अपने यहाँ प्राईवेट विद्यालय से भी अच्छी शिक्षा छात्रों को दें।उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय बरई बंधवा में अध्यापक और अध्यापिकायें देते हैं अच्छी शिक्षा
लेकिन जो स्कूल को जाने वाला मार्ग है वो खुदा हुआ और उखड़ा है
जिससे शिक्षक और छात्रों को स्कूल पहुँचने में काफी परेशानी होती है ।
Sभारत 24 न्यूज़ से
तहसील ब्यूरो विमल के साथ कौशाम्बी ब्यूरो शाहिल की रिपोर्ट