*प्राथमिक विद्यालय बहादुर का पुरा में दुखने को मिली अच्छी शिक्षा व्यवस्था*

*प्राथमिक विद्यालय बहादुर का पुरा में दुखने को मिली अच्छी शिक्षा व्यवस्था*
प्राथमिक विद्यालय बहादुर का पुरा में जब सुबह 9 बजे S भारत 24 कि टीम विद्यालय पहुंची तो वहाँ पर अच्छी व्यवस्था सभी अध्यपक समय से उपस्थित हो कर शासन व्यवस्था को मजबूत बनाने में लगतार मेहनत कर आगे ले जाने में मेहनत कर रहे है बच्चों का अच्छा अनुशासन दिखा ।

अगर ऐसे हि सभी प्राथमिक विद्यालय के अध्यपाक मेहनत करेंगे तो प्राइवेट स्कूल से ज्यादा बच्चे प्राथमिक विद्यालय में रहेंगे प्रधानाचार्य ने बताया कि काफी बच्चों ने अच्छी ग्रेडिंग कि और उनके लिए अलग से पढ़ाने कि व्यवस्था कि है
*S भारत24 ब्यूरो साहिल के साथ तहसील ब्यूरो विमल कि रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *