ब्यूरो रिपोर्ट साहिल त्रिपाठी कौशाम्बी
पूर्व प्रधान और पंचयात अधिकारी की देख रेख मे 2020-21 मे बना था वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बतया गया की गौशाले मे भूसा रखने की जगह ना होने के करण भूसा के लिए गौशाले से दूर भूसा स्टोर कर के
रखा हुआ है जिसे गौशाले में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा ले जाया जाता है प्रतिनिधि द्वारा बताया गया है कि गौशाले मे जो भी खामिया है वो विकास खंड अधिकारी नेवादा व उच्च अधिकारियों को बताया गया है जैसे हि बजट आता है गौशाले की व्यवस्था को ठीक किया जायेगा
S भारत 24 से तहसील ब्यूरो विमल के साथ कौशाम्बी ब्यूरो शाहिल की रिपोर्ट