राजस्थान के सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील से
रिपोर्ट CEO SANDEEP VERMA
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संगठन की सत्रारंभ बैठक में संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान ने संगठन के सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक शिक्षकों को संगठन से जोड़ने और इसके साथ ही इस अभियान में शिक्षकों की समस्याओं को संकलित करने की बात पर जोर दिया।
संगठन के मंत्री रमेश कुमार दहिया ने शिक्षकों के वेतन का भुगतान हर महीने की 3 या 4 तारीख तक करवाने का मुद्दा उठाया , वहीं संगठन के उपाध्यक्ष अमित कुमार मालवीय ने शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाकर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की आवश्यकता बताई।
संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार बैठक में ब्लॉक की महिला मंत्री उम्मेद कुंवर ,कोषाध्यक्ष रघुनाथ मीणा, जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल मीणा के अतिरिक्त महेन्द्र सिंह गड़िया, मोतीलाल गरासिया, सुरेश गरासिया, मोतीराम देवासी, इंद्रा चौहान, अशोक मालवीय, नैनाराम गरासिया, सुरेश बसेठा,सुशीला चौहान, गोपाल रावल,गणपत सिंह पंवार, मोहसीन खान, भैरूलाल बैरवा, शान्तिलाल लोहार,रवींद्र कुमार कंसावा, हरि सिंह नारायण सिंह देवड़ा,लोकेश चारण आदि शिक्षक उपस्थित थे।