बच्चों के विवाद में दबंगों ने दिव्यांग युवक सहित उसकी विधवा मां को घसीट घसीट कर बेरहमी से पीटा

रिपोर्ट शुभम केशवानी /9415259108

कौशाम्बी

थाना चरवा इलाका क्षेत्र के दानियालपुर दिव्यांशु नामक दिव्यांग नाबालिक लड़का सरकारी नलकूप पर नहा रहा था और वहीं पर बच्चों बच्चों में नहाने को लेकर विवाद हो गया विवाद के चलते गांव के इलियास पुत्र रसूल अल्तमस एवं अनस सभी मिलकर दिव्यांग बच्चे को पानी की टंकी में जान से मार डालने की नियत से डूबो डुबोकर बुरी तरह से मार पीट रहे थे सूचना पाकर दिव्यांग बच्चे की विधवा मां पहुंचकर बीच-बचाव करने लगी तब तक उपरोक्त सभी दबंगों ने दिव्यांग बच्चे की विधवा मां को भी बाल पकड़कर घसीट घसीट कर मारने पीटने लगे शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर विधवा महिला को उपरोक्त दबंगों ने जातिसूचक शब्दों से गंदी गंदी गालियां देते हुए ब्लाउज फाड़कर विधवा महिला की इज्जत को तार-तार कर के भागने लगे इतना ही नहीं इलियास ने अपने साथियों को जोर जोर ललकारा कि आज तुम्हारी मां बेटे की जान बची गयी है किसी न किसी दिन इसका हिसाब तुम्हें चुकाना होगा इतना कहते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसकी सूचना विधवा महिला ने थाना चरवा में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

 

ग्रामीणों का बयान एवं पीड़िता का बयान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *