कौशांबी
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र गोबर सराई गांव में 2 दिन पहले हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में महिलाओं के बीच मारपीट हो गई इससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई गोबर सहाई निवासी राजमती पत्नी लल्लू लोग 2 मई को सुबह 6:00 बजे हैंडपंप से पानी भर रही थी! उसी दौरान गांव की रेखा देवी उसके पति की दूसरी औरत और हरी लाल पासी की औरत बहू तथा दो और तीन महिलाओं हैंडपंप में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद मामला मारपीट तक बढ़ गया! मारपीट के दौरान राजमती गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में एंबुलेंस उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है! घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस संज्ञान में लेकर जांच में जुटी !