डिप्टी सीएम के चुनाव में सोच समझकर वोट देने की बात करने वालों को नहीं मिली कुर्सी
रिपोर्ट संदीप वर्मा
कौशांबी
विधानसभा चुनाव में सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम चुनाव लड़ रहे थे उनके खासम खास समझे जाने वाले एक नेता जी ने मतदाताओं से कहा था कि सोच समझकर डिप्टी सीएम को वोट देना मतदान हो गया परिणाम आ गया और केशव प्रसाद मौर्य फिर डिप्टी सीएम बन गए यह बात डिप्टी सीएम तक पहुंच चुकी है गुरुवार को डिप्टी सीएम का आगमन सिराथू क्षेत्र में हुआ भारी भीड़ के बीच वह नेताजी भी डिप्टी सीएम के पास पहुंच गए लेकिन नेताजी को डिप्टी सीएम के पास बैठने को कुर्सी नहीं मिल सकी है जिससे वह बगले झांकते रहे हैं जबकि इसके पहले के कार्यक्रमों में यह नेता जी डिप्टी सीएम के खासम खास थे