अलीगढ़ समेत 24 जिलों में यूपी बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित, बलिया में पेपर हुआ लीक
रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की बुधवार को द्वितीय पाली में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।डीआइओएस डा धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड को सूचना मिली थी कि बलिया में किसी केंद्र पर पेपर लीक हो गया है। इस कारण द्वितीय पाली में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, सिलाई की परीक्षा यथावत होगी। बलिया की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में इंटर अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित की गई है। इन जिलों में अलीगढ़, मैनपुरी, आगरा के अलावा मथुरा भी शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला का कहना है कि केवल बलिया के डीआइओएस को निलंबित करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।बुधवार को होने वाली यूपी बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आज दोपहर को 2 बजे की पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। बलिया के अलावा अलीगढ़, आगरा सहित तमाम जिलों से भी पेपर लीक होने की जानकारी सामने आई है जिसके बाद उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में आज होने वाली बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।