लेखपाल पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने दलितों की बस्ती में लगाई आग
रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ
दोपहर में झोपड़ी में सो रहे गरीब परिवार के लोगो ने भागकर नहीं बचाई होती जान तो होता बड़ा नरसंहार
तो फिर क्या योगी सरकार बनते ही दलित पर अत्याचार उत्पीड़न सरकार के निर्देश अधिकारियों ने किया शुरू
कौशांबी चा
तहसील क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर गौस थाना चरवा गांव में गरीब कमजोर मजलूम दलित लोगों ने खाली पड़ी सरकारी जमीन में झोपड़ी डालकर जीवन यापन करना शुरू कर दिया लेकिन सरकारी जमीन पर पड़ोसी गांव के दबंगों की नियत खराब हो गई लेखपाल से सांठगांठ कर दलित बस्ती को उजाड़ने की पूरी रणनीति बनाई गई और इसी रणनीति के तहत दलित बस्ती के झोपड़ियों में सोमवार की दोपहर लेखपाल और स्थानीय पुलिस चौकी के जवानों की मौजूदगी में दबंगो द्वारा आग लगा दी गई मौके पर मौजूद पुलिस के जवान दबंगों के कृत्य पर विवश होकर अपनी विवशता पर आंसू बहा रहे थे देखते-देखते दलित बस्ती तेज लपटों के साथ जलने लगी और कुछ घंटे में दलित बस्ती की झोपड़ी जलकर खाक हो गई दलित बस्ती के लोगों ने बताया कि उनके बर्तन बिस्तर चारपाई आनाज कपड़ा व अन्य गृहस्थी के सामान झोपड़ी में मौजूद थे जो जलकर खाक हो गए हैं जिस समय दलित बस्ती में आग लगाई गई थी दोपहर का समय था और गरीब लोग झोपड़ी में आराम कर रहे थे इसी बीच लेखपाल पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने झोपड़ी में आग लगा दिया जिससे आग लगने की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई और दलित बस्ती के लोगों ने किसी तरह से झोपड़ी से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई है वरना योगी सरकार बनते ही एक बार फिर बड़ा नरसंहार हो जाता आखिर योगी सरकार बनते ही दलित बस्ती में इतना आतंक अत्याचार करने का निर्देश लेखपाल चौकी पुलिस और दबंगों को किसने दिया है यह बड़ी जांच का विषय है दलित बस्ती की बेलवती पत्नी रामविशाल सूरज कली पत्नी जयसिंह सरिता देवी पत्नी ज्ञानसिंह उषा देवी पत्नी राकेश चंदा देवी पत्नी कल्लू आरती पत्नी डेप सहित दलित बस्ती की दर्जनों महिलाओं ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मौके पर मौजूद लेखपाल और चौकी पुलिस के उसकावे पर दलित बस्ती में दबंग सुड्डू सिंह निवासी पथरवा ने दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर आग लगा दी है दलित बस्ती के लोगों का कहना है कि आरोपी लेखपाल चौकी के जवान और दबंग पर मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी कराई जाए और दलित बस्ती में आग लगाने में हुए नुकसान की भरपाई की जाए