रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ उप
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने.अपने लखनऊ आवास पर ग्राम्य विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के ग्रामों के समग्र विकास हेतु चल रही योजनाओं सहित नवीन कार्यों के संबंध में प्रथम बैठक की। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम्य विकास विभाग हर गांव व गरीब के लिए एक जन आंदोलन के रूप में आने वाले 5 वर्षों में कार्य करेगा। साथ ही आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत, मनरेगा से गांव-गांव की सीसी सड़कों का निर्माण करने, जल निकासी जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।