ब्रेकिंग न्यूज़–विद्युत विभाग द्वारा सभी उपभोगताओं से अपील
रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ
उपखंड अधिकारी बाल कृष्ण तिवारी व अवर अभियंता अतुल श्रीवास्तव विद्युत विभाग ने सभी सम्मानित विद्युत उपभोगता, किसान भाइयों से अनुरोध है कि गेहूं की फसल लगभग तैयार है।तेज हवाये चल रही है जिससे शार्टसर्किट से आग लगने की संभावनाएं बढ़ गई है।स्कूल कालेजो में परिक्षा हो रही है।विद्युत सप्लाई चलाना जरूरी है।अतः आप सभी से सादर अनुरोध है कि आप के फसल के पास यदि ट्रांसफार्मर हो या डबल पोल हो अथवा फ्यूज सेट हो तो कम से कम 5 मी0 चारो तरफ की फसल अवश्य काट लीजिये और बढ़िया से सफाई कर दे जिसके कारण आग लगने की संभावना कम हो जाएगी।अपने भाइयों तथा पड़ोसियों के हित मे यह कार्य जरूर करे।विद्युत विभाग आपकी सेवा में सदैव तत्पर ह