प्रयागराज
रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ
चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करे
👉9415259108
थाना नैनी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी में सक्रिय तीन अभियुक्तों नीरज भारतीया उर्फ राजा पुत्र फूलचंद भारतीया, अज्जू भारतीया पुत्र शालिकराम भारतीया निवासी गण जसरा नई बाजार थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, धीरज भारतीया पुत्र डक्कू भारतीया निवासी डांडी नैनी जनपद प्रयागराज को सीओडी बाउंड्री मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उनके कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाइकिले बरामद की गयी।