किट के माध्यम से सिखाया गया कैसे होगी पानी की गुणवत्ता की जांच
जल जीवन मिशन के तहत समूह सखी को दिया गया प्रशिक्षण
कौशाम्बी
पानी की गुणवत्ता की जांच कैसे करें इस विषय में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित लोगों को किट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता की जांच करने को सिखाया गया है बारा कौशाम्बी ब्लाक में जल जीवन मिशन के तहत समूह सखी को मेरा पथ एजुकेशन लिमिटेड द्वारा बीसी सखी महिलाओं हेतु क्षमता संवर्धन दो दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में समूह सखियों को FTK किट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता की जांच करना सिखाया गया जिसमे 200 महिलाएं उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ शिवपूजन भारतीय आजीविका मिशन प्रभारी मितेश समाजसेवी अजय कुशवाहा राम सुचित ग्राम प्रधान बिहारी लाल और संस्था की ओर से कमलेश यादव, प्रतीक, करण हिरवे के माध्यम से FTK के मध्यम से प्रशिक्षण कराया गया।