वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रिपोट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ
कौशांम्बी
थाना कड़ा धाम पुलिस अनुराग सिंह मय हमरा पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 58/22 धारा 363/366/376(3) 504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5क/3(1)ध एससी0/एसटी0 एक्ट व 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त शमशेर अहमद उर्फ शमशीर पुत्र रशीद अहमद निवासी घोसियाना थाना कड़ा धाम जनपद कौशांम्बी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।