ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत एक घायल
चरवा थाना क्षेत्र के पिपरी मोड़ के आगे शनिवार की रात 8:30 बजे हुआ दर्दनाक हादसा
आखिर क्यों नहीं कर रहे इनपर कार्यवाही खनन अधिकारी कौशाम्बी
आखिर क्यों नहीं थम रहा ओवरलोड बालू वाहनों का सिलसिला
कौशांबी चरवा थाना क्षेत्र के पिपरी मोड़ से बलीपुर टाटा रोड पर बाइक सवार दो युवकों को बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने रौंद दिया है
घटना शनिवार रात लगभग 8:30 बजे की है हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल है हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे हैं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है घटनाक्रम में बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे पिपरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव के सुनील कुमार और विनय कुमार बाइक से बलीपुर टाटा गांव की ओर कहीं जा रहे थे
जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक पिपरी मोड़ से बालीपुर टाटा रोड पर आगे बढ़े अचानक तेज गति बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया है जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े हैं
रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ
घटनास्थल पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई दूसरा युवक जीवन मौत से जूझ रहा है घायल युवक को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
हादसे की सूचना दुर्घटनाग्रस्त युवको के परिजनों को पुलिस ने दी है खबर लिखे जाने तक अन्य डिटेल नहीं मिल सकी