संतकबीर नगर
संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी अंकुर तिवारी के समर्थन में जूनियर हाई स्कूल मैदान में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सपा बसपा कांग्रेस पर जमकर बरसे
राजनाथ सिंह का बयान भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर में 370 कानून को खत्म करके रखा है नागरिकता का कानून भारत का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ मैं मानता हूं धर्म के आधार पर भारत का विभाजन नहीं होना चाहिए था भारत-पाकिस्तान नहीं बनना चाहिए था पाकिस्तान में जो हिंदू सिख ईसाई फारसी यहूदी जो भारत के मूलनिवासी थे जो रह गए थे और अब अफगानिस्तान और बांग्लादेश में पहले थे जिन्हें माइनॉरिटी अल्पसंख्यक माइनॉरिटी कहा जाता था हम लोगों ने कहा था वहां पर उनका धार्मिक उत्पीड़न होता है तो वादा किया था हमारी पार्टी ने जब कभी हम सरकार में आएंगे तब हम एक ऐसा नागरिकता कानून बनाएंगे पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश कोई भी हिंदू सिख ईसाई जो भारत का मूल निवासी है वहां उनका धार्मिक उत्पीड़न होता है भारत आना चाहता है तो सर सम्मान यह जिंदगी जी सके उसे भारत की नागरिकता देंगे जिसके लिए हम ने दोनों नागरिकता का कानून पास करें हमने मर्यादा का कहीं भी अतिक्रमण नहीं किया हमने किसी मुस्लिम समाज के लोगों का उत्पीड़न करके दबाकर राम मंदिर बनवाया हो ऐसा नहीं न्यायालय का फैसला था राम मंदिर बन रहा है लगता है परमात्मा की भी हम लोग की नियत को पहचानता है तो साथ दिया इसीलिए यह फैसला हुआ है राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री थे लाचारी व्यक्त की थी क्या करें 100 पैसा ऊपर से भेजता हूं पचासी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है मुश्किल से 15 पैसा लोगों की जेब में पहुंचता है हमारी सरकार में भ्रष्टाचार सिस्टम से खत्म हो गया हमने जनधन खाता खोल दिया 6000 पूरा आपके खाते में पहुंचता है एक पैसा भी भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ता है भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है जिसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है कोरोना का टीका भारत बनाता है और पूरी दुनिया को भेजता है भारत पहले वाला भारत नहीं रह गया अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है पहले भारत कुछ बोलता था दुनिया गंभीरता पूर्वक उसे सुनती थी लेकिन भारत आज जब कुछ बोलता है तो दुनिया कान खोल कर सुनती है हमारे भारत के सैनिक पाकिस्तान की धरती पर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को सफाया करते हैं सारी दुनिया को अंतिम संदेश चला गया भारत कमजोर भारत नहीं है इस बार एक नया इतिहास होगा जो 30 40 वर्षों के बाद कोई पार्टी दूसरी बार सरकार बनाई जा रही है समाजवादी पार्टी बसपा पार्टी को आप जानते हैं गुंडे हुआ करते थे माफिया हुआ करते थे ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग चलाते थे अब उद्योग बंद हो गया है ।