Ukraine Situation News : मम्मी मैं बंकर में हूं, सामने बम गिर रहे, घबराना मत… और बेटी ने बंद कर लिया फोन

विदिशा : सरकारी आंकड़ों के अनुसार एमपी के 46 छात्र यूक्रेन (Ukraine Situation news) में फंसे हुए हैं। विदिशा की सृष्टि विल्सन (srishti explained ukraine situation to mom) भी यूक्रेन की राजधानी में फंसी है। रूस ने कीव पर हमला कर दिया है। वह कई इलाकों में बमबारी कर रहा है। सृष्टि कीव में फंसी हैं। रूस के हमलों से बचने के लिए हजारों लोगों ने बंकर में शरण लिया है। सृष्टि भी उनलोगों के साथ बंकर के अंदर ही है। उनकी विदिशा में रहती हैं। मां से सुबह में फोन पर बात हुई थी। इस दौरान सृष्टि ने कीव का हाल बताया है।


सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने नवभारत टाइम्स से फोन पर बात करते हुए कहा कि सुबह 8.45 बजे सृष्टि का कॉल आया था। उसने बताया कि मम्मी मैं बंकर में हूं। सामने वाली बिल्डिंग पर बम गिर रहे हैं। आपलोगों घबराना मत। हमलोग बंकर में ठीक है। इसके बाद सृष्टि विल्सन ने अपना फोन बंद कर लिया। उसने मां को बताया कि बंकर के अंदर नेटवर्क और अन्य चीजों की दिक्कत है। ऐसे में फोन को बंद कर ले रही हूं। फिर बात करूंगी।

Daughter Trapped In Ukraine : यूक्रेन में फंसी बेटी के लिए रोती मां के साथ PMO के नाम पर फ्रॉड? टिकट के लिए 42 हजार लिए
वैशाली विल्सन ने बताया कि बंकर के अंदर बहुत लोग फंसे हुए हैं। सृष्टि वहां से एमबीबीएस कर रही है। पिछले पांच सालों से वह कीव में रह रही है। मां वैशाली विल्सन विदिशा जिला अस्पताल में नर्स है। युद्ध की खबर के बाद से ही वह बेटी की घर वापसी के लिए कोशिश कर रही थी। सीएम हेल्पलाइन में भी मदद मांगी थी तो वैशाली विल्सन को कहा गया था कि यूक्रेन की थाने में शिकायत दर्ज करवाओ।

यूक्रेन पुलिस थाने में रिपोर्ट करें… कीव में फंसी बेटी की मां को सीएम हेल्पलाइन से जवाब, अब पीएमओ से आया फोन
इसके बाद बुधवार को वैशाली विल्सन को पीएमओ के नाम पर फर्जी कॉल भी आया है। यूक्रेन से बेटी की वापसी टिकट के नाम पर 42 हजार रुपये की ठगी भी विल्सन के साथ हुई। इसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, मीडिया में खबर आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सृष्टि विल्सन से गुरुवार को बात की थी। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि स्थिति सुधरते ही भारत आने की व्यवस्था करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *