Russia Vs Ukraine: डॉलर एक्सचेंज रुका, वापस लौटने का कोई रास्ता नहीं… यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की आपबीती

नई दिल्ली: यूक्रेन में गुरुवार सुबह चेतावनी सायरन के साथ भारतीय छात्रों की आंख खुली तो उन्होंने पाया कि युद्धग्रस्त देश की राजधानी कीव की सड़कों और आसपास अफरातफरी का माहौल है। यूक्रेन में रहने वाले कुछ भारतीयों छात्रों ने आपबीती साझा करते हुए कहा कि लोग पेट्रोल पंप और किराना दुकानों की ओर दौड़ पड़े हैं, जिसके चलते जबरदस्त यातायात जाम के हालात बन गए।

तृतीय वर्ष की मेडिकल छात्रा आशना पंडित ने कीव के अपने छात्रावास से फोन पर बताया, ‘कठिन समय नहीं टिकता बल्कि मजबूत लोग टिकते हैं।’ यूक्रेन में छात्र अपनी मुद्रा को नहीं बदल पा रहे क्योंकि यूक्रेनी स्टोर ने डॉलर का एक्सचेंज रोक दिया है। कीव में भारतीय दूतावास अपने नागरिकों को पश्चिमी सीमा की ओर ले जाने की योजना बना रहा है और सभी भारतीय नागरिकों को हर समय अपने सभी दस्तावेज अपने पास रखने को कहा गया है। ‘तारास शेवचेंको नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी’ में अपने भाई अंश के साथ पढ़ाई कर रही आशना ने कहा, ‘तड़के चार बजे एक तेज धमाके की आवाज और चेतावनी सायरन के साथ हमारी आंख खुली। हमने देखा कि आसमान में तेज रौशनी नजर आ रही थी।’

Russia Ukraine War Updates: यूक्रेनी एयर डिफेंस तबाह, 74 सैन्य ठिकानों पर रूस का जबरदस्त हमला, पुतिन की चाल तो जानें
उन्होंने कहा, ‘सुबह के वक्त अफरातफरी का माहौल था और हमने देखा कि हमारे साथ पढ़ने वाले सैन्य छात्र बलों के साथ शामिल होने के लिए अपने बैग पैक कर रहे थे। साफ तौर पर यह निर्देश दिया गया कि कोई भी सैनिकों की आवाजाही से जुड़ा वीडियो नहीं बनाएगा।’ तारास शेवचेंको के अलावा बोगोमोलेट्स और यूएएफएम ऐसे दो अन्य विश्वविद्यालय हैं, जहां भारी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ते हैं।

रूस के बाद क्‍या चीन करेगा हमला? ताइवान में घुसे 9 लड़ाकू विमान
इसी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र इकिन ऐश मुथु ने कहा कि शुरुआत में उसे लगा कि बिजली के ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया है लेकिन बाद में रूस के यूक्रेन पर हमले की पुष्ट जानकारी मिली। जमशेदपुर के मूल निवासी मुथु ने कहा, ‘मेरे माता-पिता ने मुझे फोन किया और बताया कि वहां हमला हुआ है। ये सुनते ही मैं बिस्तर से उठकर भागा क्योंकि हम घर वापस जाने की पूरी तैयारी में थे और एयर इंडिया की उड़ान की अपनी बारी के इंतजार में थे।’ उन्होंने कहा, ‘हम तुरंत किराना स्टोर गए और करीब दो सप्ताह के लिए राशन ले आए। यूक्रेन में डॉलर विनिमय रूक गया है।’

russia ukraine

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *